आधा दर्जन धान चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव में बुद्धवार की देर रात लगभग 9बजे दर्जन भर चोर पीकप लेकर गांव में महेन्द्र मौर्या का धान चोरी करने लगे उसी वक्त जागरण हो जाने के कारण ग्रामीणों ने दौड़ाकर चोरो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों की जाकारी के अनुसार क्षेत्र में कोरोना काल के बाद से आनलाईन सामानों का क्रय विक्रय व पीकप, टेम्पों पर लाद कर सामानों की विक्री करने वाले गांव-गंाव नजर आने लगे है और वे लोग दिन में अपने सामानों का घर-घर विक्री के नाम एक-एक घरों की रेकी करते है और रात्री हो जाने पर चोरी की घटनाओं का अंजाम देते है। क्षेत्र में प्रायः चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं सामने आती है लेकिन ग्रामीण हो-हल्ला कर शान्त हो जाया करते है लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण हृदयपुर गंाव में देखने में मिला। जहा लगभग एक दर्जन चोरों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया जैसे ही 112नं0 पीआरपी पहुची और जांच पड़ताल करने लगी कि उसी में पांच चोर ग्रामीणांे की भीड़ का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गये। वही ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी चोर आजमगढ़ जनपद के निवासी बताये जाते है। वही पुलिस ने सात चोरांे को मय धान लदे पीकप यूपी 50सीटी 6671 को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गयी।