मालगोदाम रोड के किनारे झाड़ियों में शव मिलने से मचा हड़कंप
चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम के समीप झाड़ियां से लटकता हुआ बिना नग्न अवस्था मे शव पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुड़ गई।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम के समीप रेलवे तालाब से सेट झाड़ियां से तार से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अली नगर पुलिस आरपीएफ जवान भी पहुँच गए। बताते चले कि जहाँ शव मिला है ये वह एरिया है जाने के एक मात्र रास्ता माल गोदाम से होकर जाता है। जहां करीब 200 से अधिक मजदूर काम करते हैं। वहां जाने के लिए गेट के पास लगे सिक्योरिटी से पहले परमिशन लेनी होगी तभी आप वहां तक जा सकते हैं। ऐसे में उसे स्थान पर शव मिलन बेहद संदिग्ध माना जा रहा है।