620 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरप्तार

0

620 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरप्ता

अवैध शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपया बताया गया

पंजाब राज्य से बिहार के लिए ले जाया जा रहा था शराब

चन्दौली । शराब व मादक पदार्थो की अवैध तस्करी को रोकने के लिए चन्दौली पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रखा है । तभी चकिया पुलिस व स्वाट टीम को मुखबीर द्वारा द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक से अवैध शराब लेकर पुलिस चेकिंग के डर से टेगंरा मोड से हाईवे से उतर कर शिकारगंज होते हुए राबर्टसगंज के रास्ते बिहार जाने के फिराक में है। तभी चकिया पुलिस ने वाहन को रोका व उसे चेक किया तो ट्रक पर भारी मात्रा में शराब मिला । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तस्कर को गिरप्तार कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाना प्रभारी अतुल कुमार व स्वाट टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध शराब लेकर पुलिस चेकिंग के डर से टेगंरा मोड से हाईवे से उतर कर शिकारगंज होते हुए राबर्टसगंज के रास्ते बिहार जाने के फिराक में है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा शिकारगंज स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से एक क्लोड बाडी बीएस-III माडल ट्रक नं. HR47C1978 से घेराबंदी करके रोक लिया गया। ट्रक की तलाशी में कुल 620 पेटी ( 5518.8 लीटर) जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपया जो अवैध गैर प्रान्त की अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त मोहन श्याम पुत्र छोटेलाल निवासी 150 भरनाकला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा(उ0प्र0) उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह तथा गाडी मालिक रविन्दर सिंह पुत्र महिन्दर सिंह निवासी कालरवास नैचना रेवारी हरियाणा द्वारा फर्जी बिल्टी मुर्गी दाना की बनवाकर वहां से लेकर चलते है। रास्ते में कोई भी कागज मांगता है तो मुर्गी दाना बताकर तथा कागज दिखाकर आगे बढ जाते हैं। बिहार मे शराब बन्दी के कारण पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर बिहार मे अधिक दामों पर हम लोग बेचते है। जिससे ज्यादा लाभ होता है तथा वह पंजाब प्रान्त की बनी शराब हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र व झारखंड राज्य होते हुए बिहार प्रान्त को लेकर जाता है। आज नारायणपुर मिर्जापुर मे हाइवे पर चेकिंग होने के कारण वह टेंगरा मोड से चकिया अहरौरा होते हुए बिहार जा रहा था।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x