जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
इंटरनेशनल यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के मौके पर वेलस्पन फाउंडेशन की ओर से जनपद चन्दौली के नियामताबाद विकास खंड के सरने गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन में संस्था समर्पण की अपेक्षित भूमिका रही. कार्यक्रम में 198 महिलाओं, किशोरियों और पुरुषों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान संतोष प्रजापति, एफपीओ के निदेशक आलोक तिवारी, कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण, शिक्षिक पूनम देवी, रीना संदीप, विद्या पांडे, निब्रूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा और आशा आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं और किशोरियों ने मिलकर प्रभात रैली निकाली।फिर आम सभा में तब्दील हुई. जहाँ स्वास्थ्य जागरूकता और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । जिसमें मुख्य रूप से आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और वीएचएनडी के तहत मिलने वाली सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी शामिल है।
कार्यक्रम में समर्पण के रीता, सुनीता, प्रेमलता, आरती, सविता, समन्वयक रितेश कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।