थर्मल स्क्रीनिंग,ऑक्सीजन,पल्स चेक करने का चलाया अभियान


सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (सरदार रोशन सिंह)
पीडीडी यू में रविवार को चढ़दी कला कार सेवा संस्था के लोगो द्वारा डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग,ऑक्सीजन और पल्स चेक करने का अभियान चलाया गया जिसमें संस्था के वालंटियर ने पूरी सावधानी के साथ अफीम कोठी,कैलाशपुरी नई बस्ती,रवि नगर,पटेल नगर सब्जी मंडी तक के क्षेत्र में निशुल्क चेकअप का अभियान चलाया बताते चले कि चढ़दी कला कार सेवा संस्था लॉकडाउन के शुरुआती दौर से लेकर अभी तक लगातार विभिन्न तरह के सेवा कार्यो को करके इस विषम परिस्थितियों में जिसमें आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है और जनता बेहद परेशान है उसमें विभिन्न तरह के सेवा कार्यों में संस्था ने अपना अभिन्न योगदान दिया है और आगे भी सेवा का कार्य निरंतर जारी रहने की बात कही। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह,सोनू सिंह एवं मनमीत सिंह राजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।