वगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर हुआ सीज
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में गुरुवार को अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी सेंटर व अस्पताल को उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने जांचोपरांत रजिस्ट्रेशन उपलब्ध न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी विकास सिन्हा को सीज करने का निर्देश दिया। जिस पर पैथोलॉजी सेंटर व अस्पताल को सीज कर दिया गया। इस कार्यवाई से ऐसे चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर के संचालकों में हड़कंप मच गया।
उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में सीज की कार्यवाई की गई। ऐसा भी तो नहीं कि चकिया कस्बा में कितने पैथोलॉजी सेंटर व नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन हुआ है और कितने का नहीं हुआ है, क्या यह अधिकारियों को पता नहीं है। अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। देखने वाली बात होगी कि इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर या अस्पताल चलते हैं या सिस्टम में वध जाते हैं। सूत्रों की मानें तो किसी भी पैथोलॉजी सेंटर में टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं है। फिर भी बरसाती मेंढक की तरह धुआंधार पैथालॉजी सेंटर चल रहे हैं। यह किसके आशीर्वाद का नतीजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बार बार शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा ने कस्बा स्थित कबीर नगर वार्ड नंबर 4 में मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांचों के परिणामस्वरूप रजिस्ट्रेशन उपलब्ध न होने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विकास सिन्हा को निर्देशित किया गया। समय की नजाकत को देखते हुए विकास सिन्हा द्वारा तत्काल अस्पताल को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व एडिशनल सीएमओ द्वारा जांच की गई थी। ऐसा कौन सा जांच पड़ताल हुआ कि फिर अस्पताल चालू हो गया।