यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं एआरटीओ
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देशानुसार परिवहन विभाग, पुलिस और यातायात ने यातायात माह नवंबर के तहत ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की है। 17 ट्रक वाहनों को बंद किया गया और वाहन मालिकों से 14 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया है।
ओवरलोड ट्रकों पर किया कार्यवाही 17 ट्रक बंद,वसूला गया 14 लाख जुर्माना
जनपद में सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। यातायात माह के दौरान यह अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
एआरटीओ ने कहा कि लगातार अभियान चलाने के बावजूद ओवरलोडिंग और यातायात नियमों की अवहेलना से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है, जिससे यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों के प्रति सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से की जा रही है। परिवहन विभाग की यह कार्रवाई वाहन मालिकों और चालकों को यह सख्त संदेश दे रही है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चेकिंग के दौरान श्री संतोष सिंह, पी टी ओ ललित मालवीय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सी ओ ट्रैफिक श्री रघुराज उपस्थित रहे।