धूमधाम से मना पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म दिन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बसपा को सूबे की लौटाना हम सभी का लक्ष्य एवं संकल्प होना चाहिए। बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर हम सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर व कांशीराम की विचारधारा को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लेकर जाना होगा, तभी सूबे में नई राजनीतिक क्रांति लायी जा सकती है।
कोआर्डिनेटर सुभाष राम ने कहा कि भाजपा सरकार सभी मुद्दों पर फेल है और अब उनकी कारगुजारी उजागर हो चुकी है तो वे अपनी गलतियों को बाबा साहब के नाम लेकर ढकने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार व दमन को जनता भुलने वाली नहीं है और इसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी.
इनकी थी उपस्थिति
इस दौरान जिला प्रभारी राकेश शर्मा, मुकेश कुमार, पन्ना लाल, उमापति, तिलकधारी बिंद, सत्येंद्र बिंद, होरीलाल पाल, भरत सिंह, अनुराग मौर्या, गगन कुमार, सोनू मिश्रा, पंकज प्रशुन पांडेय, दिनेश यादव, अंबिका यादव, कयामुद्दीन, विकास आजाद, संतोष भारती, विनोद प्रधान, उमाकांत, सुजीत कुमार, धर्मराज, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, आजाद अंसारी, वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे. संचालन राजन खान ने किया.