सुभाष पार्क से गोधना मोड़ तक बिना सर्विस रोड के4 लेन की बनेगी सड़क

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 

पड़ाव से मुगलसराय  सुभाष पार्क तक  7 किमी  तक six लेन होगा और सर्विस रोड होगी। वही सुभाष पार्क से गोधना मोड़ तक बिना सर्विस रोड के 4 लेन की सड़क बनेगी जो पहले से प्रस्तावित है ।इसमें बदलाव नहीं किया गया। जो डीपीआर 2022 में था वहीं है उक्त बातें लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मुगलसराय के स्थानीय लोगों को बताया ।

अभियंता राजेश ने बताया कि जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण होती है।अतिक्रमण के लिए vip gate के पास काली मंदिर को प्रतिस्थापित किया जाएगा।साथ ही 4 लेन डिवाइडर से 7 के बजाए 9 मीटर की होगी। ढाई मीटर का पाथ वे उसी पर होगा।

जानकारी हो कि नगर वासियों ने अधिशासी अभियंता से की मुलाकात कर दिया पत्रक दिया।

विदित हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सड़क सिकुड़ जाने के कारण यहां के निवासियों का आक्रोश चरम पर है। आज दोपहर 12:00 बजे सुभाष पार्क में नगर के प्रबुद्ध जन इकट्ठे हुए और पड़ाव से चली सिक्स लेन मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास सिकुड़ कर फोर लेन में तब्दील हो जाने के कारण आक्रोशित दिखाई दिए।
सभी नगर वासी नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे तथा उनसे प्रारंभिक डी•पी•आर• और संशोधित डी•पी•आर• की मांग की। तथा उनको एक लिखित पत्रक भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगल मुगलसराय में जाम की समस्या बहुत जटिल है। यहां या तो सड़क को चौड़ी करके लोगों जाम से मुक्ति दिलाई जा सकती है या फिर फ्लाई ओवर बनाकर जाम से निजात दिलाई जा सकती है। परंतु वर्तमान समय में शासन सत्ता के दबाव में सिक्स लेन को फोर लेन में तब्दील कर दिया गया है तथा फ्लाई ओवर का निर्माण भी नहीं होगा। जो कि मुगलसराय के निवासियों के साथ अन्याय है । मुगलसराय की जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जिसकी तुलना में यहां की मेंन जी टी रोड भी छोटी पड़ने लगी है ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि उनके पास जमीन की कमी नहीं है। जी टी रोड डिवाइडर के दाहिने तरफ 110 फीट तथा बाएं तरफ 110 फीट तक पी डब्ल्यू डी विभाग की जमीन है । जिस पर निर्माण कराया जा सकता है । हम शासन से अनुरोध करेंगे कि उस विभागीय जमीन पर भी निर्माण की अनुमति दी जाए या कम से कम सर्विस लेन बनाने की अनुमति तो अवश्य दे दी जाए।


इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी व्यापारी का रोजी रोजगार छीने, इसलिए हम लोगों ने प्रस्ताव दिया है कि जो भी व्यापारी विस्थापित हों, उन्हें अलग से दुकानें बनाकर उन्हें दी जाएं।

इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के साथ सोनू सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, अंशु चतुर्वेदी,आशुतोष ,नितेश ,अजीत पटेल, विप्लव कुमार, अजीत कुमार आसिफ आलम, सरफराज, संजय सिंह, अभय कुमार सिंह बिप्लव सहित ढेर सारे नगर वासी मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x