160 छात्राओं का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा में सामुदायिक स्वास्थ्य -केन्द्र ,बरहनी के सहयोग से एक दिवसीय मेडिकल -कैम्प का आयोजन शनिवार को किया गया।
इस कैंप का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना था। मेडिकल – कैम्प में कक्षा 9-12 तक के लगभग 160 छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गई।मेडिकल कैंप, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के दिशा निर्देशन में हुआ । आगंतुकों का स्वागत डॉ.सुभद्रा कुमारी ने किया वहीं कार्यक्रम का संयोजन नोडल अध्यापिका एम एच एम प्रभारी पद्मश्री ने किया। इस कैंप में दंत चिकित्सक डॉ.अभिषेक सिंह , डॉ अर्चना पांडेय,लक्ष्मी राव,श्री मति संध्या देवी,सुश्री मालती,श्रीमती शशि पांडेय ,श्रीमती कुसुम लता सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएंऔर छात्राएं मौजूद रही ।