जनपदस्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद- विवाद प्रतियोगिता का हुआआयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
जनपदस्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में सोमवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।ये सभी विद्यार्थी जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए थे। वाद- विवाद प्रतियोगिता में खंडवारी देवी इंटर कॉलेज चहनियां के सचिन शर्मा पक्ष में वही सहर्ष शर्मा ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ के शिवांग पाण्डेय ने पक्ष व आकांक्षा कोहार ने विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जानकारी हो कि जनपदस्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय” बच्चों में बढ़ती अवसादग्रस्तता और आत्महत्या की प्रवृति में ,परिवार, विद्यालय और समाज की भूमिका” था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई । जिसे शिवानी, साक्षी, तनु ने प्रस्तुत कर सबको भाव- विभोर कर दिया। उसके बाद सरस्वती वंदना ,कत्थक नृत्य शैली में (मां सरस्वती शारदे ) खुशी,आशु दिव्या, अंशिका ,महिमा ,पूजा, रागिनी द्वारा प्रस्तुति दी गई।इनकी प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया
इस प्रतियोगिता में मार्कण्डेय, ऊषा यादव, डॉ.सुभद्रा कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय तथा मंच संचालन डॉ.सुभद्रा ने किया।