पीएम श्री जीजीआईसी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में प्रधानाचार्या
डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के निर्देशन में बुधवार विद्यालय स्तर पर ‘ मंच मंडल ‘के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता, लोकल आर्ट एवं पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जानकारी हो कि पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के निर्देशन में बुधवार विद्यालय स्तर पर ‘ मंच मंडल ‘के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता, लोकल आर्ट एवं पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाद- विवाद का विषय ‘विकसित भारत ‘एवं ‘एक देश एक चुनाव ‘पर जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं रिद्धि ,कंचन ,अनुष्का यादव ,रानी ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं डॉ.सुभद्रा कुमारी के देखरेख में पारंपरिक नृत्य ( समूह एवं एकल )में छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
विदित हो कि विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के मार्गदर्शन में ही डॉ.सुभद्रा कुमारी के नेतृत्व में जीजीआईसी के छात्राओं ने मंडल स्तर पर हुए कला उत्सव, व युवा उत्सव के कार्यक्रम में अपना परचम लहराया था।
इसके अलावा एकल नृत्य में अनामिका ने’ घुमर घुमर घन घोर बदरिया ‘पर और नृत्य समूह में’ कैसे खेलन जयबू सावन में कजरिया, बदरिया घेर आई ननदी’ पर समूह नृत्य में दिव्या ,राधिका, गुलशन, खुशी, रागिनी ,पूजा ,खुशी ने प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग में 9 बी की पम्मी ने ‘वर्षा जल संरक्षण ‘पर प्रोजेक्ट बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में 12वीं की नैंसी कुमारी, शमा यादव ने दैनिक जीवन में भौतिकी’ पर, कंचन ने’ क्रियाशील हृदय ‘प्रोजेक्ट बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।
इनकी थी उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कुसुम लता, डॉ.सुभद्रा कुमारी,सुनीता देवी, कामिनी गुप्ता, भाग्यवानी तिवारी, आरती मिश्रा, शशि पांडेय सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।