मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जीजीआईसी की बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
वाराणसी स्थित जीजीआईसी मलदहिया के सभागार में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 4 जनपद वाराणसी ,चन्दौली,गाजीपुर,जौनपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का जलवा दिखाया।इस उत्सव में विशेष रूप से लोकनृत्य, लोकगीत, कविता, कहानी- लेखन,भाषण,चित्रकारी सहित अन्य विधाओं में युवाओं ने प्रतिभाग किया। चन्दौली जिले की अमृता कश्यप ने कहानी -लेखन में मंडल स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं सुहानी ने चित्रकला में मंडल स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चन्दौली की ये दोनों बालिकाएं जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राएं हैं।इन बच्चियों की मण्डलस्तरीय कार्यक्रम के लिए डॉ.सुभद्रा कुमारी,शशि पांडेय व सुश्री कविता ने संयुक्त रूप से तैयारी करवाई थी। ये टीम जीजीआईसी सैयदराजा की प्रधानाचार्या डॉ.प्रतिभा गोस्वामी के मार्गदर्शन में गई थी। इस सफलता पर दोनों बच्चियों को प्रधानाचार्या ने बधाई दी है । वहीं चित्रकला में मंडलस्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुहानी ने कहा कि वे इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि कार्यक्रम के सभी जज वाराणसी के हीं थे; कहीं न कहीं पक्षपात हुआ है।