चन्दौली युवा उत्सव में युवाओं ने बिखेरा अपना जलवा
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चन्दौली स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से एक दिवसीय जनपदीय युवा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का जलवा दिखाया।इस उत्सव में विशेष रूप से लोक नृत्य, लोक गीत, कविता, कहानी लेखन,भाषण,चित्रकारी सहित अन्य विधाओं में युवाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ चन्दौली की खंड विकास अधिकारी रुबेन शर्मा ने किया। वहीं जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी ने विजेताओं को प्रमाण -पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा-कल्याण अधिकारी श्वेतांक मिश्रा ने कहा कि युवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे यहां की प्रतिभाएं मंडल- स्तर, प्रदेश -स्तर व राष्ट्रीय-स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।
इसमें बरहनी ब्लॉक में आने वाला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनमें लोक एकल नृत्य में जीजीआईसी की अनामिका ने द्वितीय,लोक-नृत्य समूह में जीजीआईसी की बालिकाओं ने हीं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं इसी विद्यालय की छात्रा अमृता कश्यप ने कहानी में प्रथम स्थान पाकर मंडल -स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। लेकिन इन्हें कविता-लेखन में दूसरा स्थान मिला। लोक-गीत में शिवानी तीसरे स्थान पर रही।पेंटिंग में भी जीजीआईसी सैयदराजा शीर्ष पर रहा ।यहीं की छात्रा सुहानी ने चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए मंडल -स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। युवा-उत्सव में जीजीआईसी सैयदराजा के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.प्रतिभा गोस्वामी ने पूरी टीम को बधाई दी है।