जीजीआईसी सैयदराजा में 76वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं साक्षी पांडेय, शिवानी और तनु ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इसके बाद ऋषिका, सुष्मिता, ज्योति, संजना और नजाकत ने संगीतपूर्ण तरीके से विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना करते हुए सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में शिवानी तिवारी ने गणतंत्र दिवस का महत्व संस्कृत भाषा में समझाया। इसके बाद आशु ने भरतनाट्यम शैली में “वंदे मातरम्” की अद्भुत प्रस्तुति दी। सानिया ने गणतंत्र दिवस पर हिंदी में एक प्रभावशाली भाषण दिया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने “सुनो गौर से दुनिया वालों” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें दीपिका, सोनम, शिवानी, रिया और दिव्या ने भाग लिया।
(मंच संचालन करती हुई डॉ. सुभद्रा कुमारी )
छात्रा दिव्या ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार अंग्रेजी भाषा में व्यक्त किए। इसके पश्चात आशु, अंशिका, खुशी और महिमा ने “भारत की बेटी” शीर्षक पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका डॉ. चंद्रकिरण ने बच्चियों को गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया।
खुशी, पूजा, रागिनी और खुशी (द्वितीय) ने “ये देश है वीर जवानों का” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद साहिबा खातून ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत “चक दे इंडिया” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें संजना तिवारी, प्रीति गोंड, सुंदरी, आंचल, नंदिनी विश्वकर्मा, काजल, सपना, खुशी, लवली, नेहा और महिमा ने भाग लिया।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पंकज सिंह ने अंग्रेजी में अभिभाषण दिया। इसके बाद अनामिका, आरती मौर्या, चांदनी, सुष्मिता, संजना, काजल, महिमा, अंशिका, रेशमा, सिमरन और नजाकत ने मिलकर “सासू पनिया कैसे जाऊँ” गीत पर एक झूमने वाली प्रस्तुति दी।
अंत में प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने बच्चियों को तिरंगे के महत्व को समझाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुभद्रा कुमारी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय छात्राओं की मेहनत और प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन को दिया।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं शालिनी वर्मा, कुसुमलता, डॉ. चंद्रकिरण, विभा वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी, पंकज सिंह, तनु सिंह, सोनिया, उषा, सुनीता, शशि पांडेय ,कविता,रंभा एवं कार्यालय स्टाफ के रूप में काशी प्रसाद गुप्ता, विकास गौतम उपस्थित रहे।