अब कम शुल्क में मरीजों के स्वास्थ्य की होगी वर्ल्ड क्लास की जांच

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी 

चन्दौली 

दीनदयाल नगर। जिले के प्रथम एमडी रहे गल्ला मंडी निवासी स्व. डॉ रामधनी प्रसाद के पुत्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शरद जायसवाल द्वारा अपनी पत्नी स्व. डॉ पद्मा गुप्ता की स्मृति में नगर के गल्ला मंडी स्थित मोदी महंगी भवन में स्थापित पद्मा स्पेशयलिटी व मेदान्ता पैथ लैब का शुभारंभ रविवार को बतौर मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला तथा विशिष्ट अतिथि जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड वाराणसी के प्रभारी नायायाधीश स्वयम्बर मिश्रा ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्व. पद्मा गुप्ता के तैलचित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने डॉ शरद को बधाई दी। जिन्होंने क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी पत्नी स्व. डॉ पद्मा गुप्ता की स्मृति में आज पद्मा स्पेशियलिटी क्लिनिक का शुभारंभ इस आशय के साथ किया है ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कम से कम खर्च पर दे सकें। डॉ शरद ने बताया कि उनकी पत्नी 30 वर्षों तक सरकारी सेवा में थी। उनकी इच्छा थी कि मुगलसराय में एक ऐसी क्लीनक हो जिसमें कम से कम खर्च पर मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा दी जा सके जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की जांच भी कम से कम दर पर उपलब्ध हो पाये। लेकिन उनकी इच्छा नहीं पूरी हो सकी। विगत माह उनका निधन हो गया। लेकिन उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनकी स्मृति में पद्मा स्पेशियलिटी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। जिसमें हड्डी रोग,किडनी व हृदय रोग,महिला रोग विशेषज्ञों द्वारा आम मरीजों के लिये कन्सल्टेंट फीस मात्र 200 रुपये तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मात्र 100 रुपये फीस होगा। वहीं यदि कोई मरीज फीस न देने की स्थिति में रहेगा तो उनका ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। इसके साथ ही वर्ल्ड क्लास के स्तर की जांच के लिए मेदान्ता पैथ लैब की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें किसी भी जांच के लिए डॉक्टरों को कोई कमीशन नहीं दी जाती है यही नहीं जितनी भी जांचे होंगी उसमें 20 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। प्रत्येक रविवार को ऑक्टोबिया हॉस्पिटल व मारवाड़ी हॉस्पिटल वाराणसी के प्रभारी किडनी व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ जायसवाल तथा हेरिजेज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सिमरन जायसवाल मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। महीने में एक बार निःशुल्क कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। कैम्प के दौरान किसी भी जांच में 20 प्रतिशत की छूट होगी तथा एक्सरे मात्र 100 रुपये में,ईसीजी मात्र 50 रुपये में किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष गुप्ता, राजेश योगी, प्रिंस जायसवाल,रंजन जायसवाल, राकेश तिवारी,संजीव जायसवाल सहित काफी संख्या में नगर व आसपास के लोग मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x