रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना गणतंत्र दिवस

चन्दौली
आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एस आर
बी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया l इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक तारकेश्वर चौबे ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों का अभिवादन स्वीकार करते हुए यह संदेश दिया कि गणतंत्र दिवसकेवल उत्सव मात्र नहीं बल्कि यह हमारी आन बान और शान है l हम सभी को अपने पूर्वजों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को और उन तमाम लोगों को जिन्होंने देश को स्वतंत्र करने में और देश को गणतंत्र बनाने में अपनी जो भूमिका अदा की है हम उन्हे नमन करें, उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और देशभक्ति गीत गाकर यहां उपस्थित लोगों के बीच राष्ट्रवाद की भावना को जगाने का प्रयास किया कक्षा 9 की छात्रा कनक और करुणा ने ए वतन आबाद रहे गाने को प्रस्तुत किया कक्षा 6 और 7 से बच्चों ने ड्रामा प्रस्तुत कर बच्चों के बीच पनप रही अनुशासनहीनता को दर्शाया इस कार्यक्रम को सूरज इजहार आदि बच्चों ने प्रस्तुत किया कक्षा 11 की छात्रा प्राची और संतुष्टि ने घर मोरे परदेसिया गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया कक्षा नर्सरी एलकेजी और यूकेजी से बच्चों ने बम बम बोले मस्ती में डोले गाने को प्रस्तुत किया कक्षा नौवीं से निधि और उनके साथियों ने नगाड़ा सॉन्ग प्रस्तुत किया कक्षा 9 की देवांशी और उसके साथियों ने तमिल कल्चर पर आधारित गाने को प्रस्तुत किया कक्षा तीन की छात्रा सोनाली चौहान ने गणतंत्र दिवस पर आधारित एक भाषण प्रस्तुत किया है इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस के आविर्भाव व उसकी इतिहास बनाने वालों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि और आभार प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद , बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के एम मुंशी ,बलदेव सिंह, सरोजिनी नायडू आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अथक प्रयास से सन 1949 में 26 नवंबर को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ जिसे 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया ।आज हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि हम सब संविधान के दायरे में रहकर अपने देश भारत का हिस्सा बनकर जीवन यापन कर रहे हैं और हम अपने राष्ट्रवादियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति आभारी हैं। हम सभी का कर्तव्य है की उनके बताए रास्ते पर चले ताकि देश और समाज के हर वर्ग का विकास हो। आर्थिक और सामाजिक तरक्की हो ।आपसी सौहार्द बना रहे और हम सभी जाति ,धर्म ,मजहब से ऊपर उठकर देश के विकास में सामूहिक सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार उपाध्याय ने किया। संस्था के संरक्षक मुकेश दूबे ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को बच्चों को समझाया।
इस अवसर पर अनेक सम्मानित अभिभावक विद्यालय के शिक्षक निशा चौधरी, सीमा देवी, राखी, गुलअफशा, निकिता, निधि चौबे, मयंक चौबे, राम अवध यादव, शैल वाला रेनू ,सोभा पटेल, मनोज गुप्ता, निशि, पूजा,इतिका शैलबाला,रेनू, श्वेता, आयुष चौबे,सीमा, सृष्टि, शिवांगी, राखी एवं स्टॉफ अजीत, ओमप्रकाश,इलियास इत्यादि मौजूद रहे।