आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चियों ने निकाली मनोरम झांकी


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले देश प्रेम से ओतप्रोत के विभिन्न कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में विद्यालय की बच्चियों के द्वारा मनोरम झांकी के साथ रैली निकाली गई ।
बच्चियों की झांकी में रानी लक्ष्मीबाई ,महात्मा गांधी ,भारत माता, भगत सिंह राजगुरु सुखदेव इत्यादि स्वतंत्रता सेनानी की विविध वेशभूषा में छात्राएं थी जो झांकी के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
रैली के दौरान बच्चियों ने कई नारे लगाए। जिसमें “बुंदेलो हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी ।सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोश कितना बाजुए कातिल में है, मुख्य थे।
झांकी में झांसी की रानी के रूप में आस्था महात्मा गांधी के रूप रुबीना बानो भारत माता के रूप में स्नेहा,भगत सिंह की वेशभूषा में जीनत ,सुखदेव के रूप में नजराना व राजगुरु के रूप में तमन्ना थी।इसके उपरांत बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में नमक कानून को लेकर नाट्य मंचन भी किया।
इस अवसर पर डॉ सुभद्रा कुमारी,कामिनी गुप्ता, शमा, कुसुमलता, विजयालक्ष्मी,सुशीला,कुसुम राणा, चंद्र किरण आदि शिक्षिकाएं मौजूद थी।