लतीफशाह राइट नहर में डूबने से युवक की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
इलिया (चंदौली): लतीफशाह राइट कर्मनाशा नहर में डूबने से शुक्रवार को दुल्हीपुर के सतपोखरी निवासी 25 वर्षीय शाहिद जमाल की मौत हो गई। वह आटो से लतीफशाह बीयर पर साथियों के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था। साथी को नहर में डूबता देख अन्य साथी ऑटो छोड़कर फरार हो गए।
शाहिद जमाल उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गी जैनुल आबद्दीन साथियो के साथ लतीफशाह पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा और मौज मस्ती करते हुए बीयर से निकली कर्मनाशा राइट नहर में स्नान करने लगा। अन्य साथी भोजन पकाने लगे। नहर में बबलू को डूबता देख साथियों में खलबली मच गई और ऑटो छोड़कर भाग खड़े हुए।स्थानीय लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पढ़ाई निरीक्षक अतुल कुमार ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल प्रभाव से नहर को बंद कराया और आसपास लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवा। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागज के आधार पर स्वजनों को सूचना दी और शव को नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। दुल्हीपुर ग्राम प्रधान की माने तो वह मेहनत मजदूरी कर खुद के साथ परिवार का जीवकोपार्जन करता था।