बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 

चकिया(चन्दौली)
शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब कोतवाली के फिरोजपुर गांव के समीप बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर चीखपुकार मच गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
विभत्स चीख पुकार से पूरा इलाका थर्राया
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को उतरौत गांव निवासी शंकर वियार की पुत्री पूनम के विवाह में शामिल होने के लिए मैजिक में बैठकर दो दर्जन से अधिक लोग चकिया के हेतिमपुर के बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर जा रहे थे। गाड़ी शंकर वियार स्वयं चला रहे थे। इसी दौरान फिरोजपुर ग्राम सभा के समीप मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे खाई में पलट गई। इसके बाद फिर क्या था विभत्स चीख पुकार के शोर से पूरा इलाका थर्रा उठा। आनन फानन में घायलों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया.इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया । जिनमें से चार महिलाओं और एक पुरुष की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है घायलों का इलाज किया जा रहा है जिनमें महिलाएं वह बच्चे भी शामिल हैं।डाला बाडी मैजिक पर सवार से दो दर्जन से अधिक लोग‚
बताया जा रहा है कि उतरौत ग्राम निवासी शंकर वियार की पुत्री पूनम का विवाह शुक्रवार को जागेश्वर नाथ मंदिर से होना तय था जिसमें शामिल होने के लिए डाला बॉडी मैजिक वाहन में महिलाओं बच्चों सहित तकरीबन 25 लोग सवार हो गए.गाड़ी शंकर वियार स्वयं चला रहे थे । इसी दौरान फिरोजपुर ग्राम सभा के समीप मैजिक पर से अपना नियंत्रण खो बैठे और सड़क किनारे पानी से भरे खाई में मैजिक पलट गई । इसके बाद चारो तरफ चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे हुए आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चार महिलाओं व एक पुरुष की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया तथा बाकी घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में जारी है।वहीं घटना की सूचना होने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा अस्पताल में घायलों के परिजनों और जनप्रतिनिधियों की भीड़ जुड़ गई है ।घायलों का हाल जानने पहुंचे सांसद छोटे लाल खरवार
जैसे ही सांसद छोटेलाल खरवार को फिरोजपुर गांव के समीप बारातियो से भरा अनियंत्रित वाहन के पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली वे तुरन्त जिला चिकित्सालय पहुॅच गये। अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने सभी घायलों का हाल चाल जानने के साथ ही चिकित्साकर्मियों को सही तरीके इलाज करने के दिशा निर्देश दिये और पीड़ितों को हर संभव मदद करने का भरोषा दिलाया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x