विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर । विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य लेकर दीनदयाल नगर मुगलसराय में जे जे नर्सिंग होम के तत्वावधान में गुरुवार को रैली निकाली गई और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
नगर के आठ स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ गणमान्य नागरिकों ने रैली में भाग लिया। नगर के सुभाष पार्क के सामने से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली सुभाष पार्क से रोडवेज बस स्टैंड स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय तक गई। यहां रैली का समापन कर छात्राएं नक्षत्र लान पहुंचे जहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भदोही के सांसद और जिले के मशहूर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर विनोद बिंद ने किया।
कार्यक्रम आयोजक डॉ राजीव ने कहा कि समाज में मधुमेह को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां हैं जिनको दूर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी हैं। हम आगे भी समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए तरह-तरह के आयोजन करते रहेंगे। इस मौके पर शुगर, ब्लड टेस्ट, फाइबर स्कैन, किडनी, नसों की जांच, आंख की आदि जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच साइंस क्विज का आयोजन किया गया जिसमें एसजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मार लिया। क्विज का संचालन अंकित पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन विनय वर्मा ने किया।
इनकी थी उपस्थिति
कार्यक्रम में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, सचिव डॉ . राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. एसएम दुबे, डॉ एस एन पांडे, डॉ सीएस झा, डॉ. सार्थकराजीव गुप्ता, संजय पंसारी, रघुनाथ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।