साधना का अर्थ है स्वयं को साध लेना – साध्वी गायत्री साहू
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
जब व्यक्ति खुद को एक सुनिश्चित नियम बनाकर पूर्णतः अनुशाषित हो कर अपने इन्द्रियों को वश में करके नियम का दृढ़ता से पालन करता है, तो वह एक सच्चा साधक बन जाता है, उक्त बातें मड़िया पड़ाव पंडित दीनदयाल नगर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में शांति कुंज हरिद्वार से आयी टोली द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा के दौरान कथावचक साध्वी गायत्री साहू ने कहा l
ज्ञात हो कि प्रज्ञापुराण कथा 15 नवंबर 2024 से हो रही है जो 18 नवंबर तक चलेगी l
आज श्रद्धालु पावन प्रज्ञा पुराण कथा व दीप यज्ञ के साक्षी बने व पूरे पंडाल में आध्यात्मिक वातावरण रहा l