आरसीएम ने मनाया सेवा दिवस,स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर दिया जागरूकता संदेश
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
आरसीएम के सीएसआर वरिष्ठ प्रबंधक संजय मौड़ ने बताया कि हर महीने की 11 तारीख को आरसीएम “सेवा दिवस” जो सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित एक विशेष दिन है का आयोजन करता है । इसका उद्देश्य मानवीय मूल्यों को विकसित करना और स्थायी, मजबूत समुदायों का निर्माण करना है जो स्थानीय स्तर पर सामाजिक मुद्दों का समाधान कर सकें। इस पहल के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण, रक्तदान, महिलाओं की स्वच्छता और शिक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाते हैं । इस बार 11 जुलाई को वाराणसी में सेवा दिवस शहीद उद्यान पार्क, सिगरा में योग का आयोजन किया तथा वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए शहीद उद्यान पार्क सिगरा से परमपुर तक बाईक रैली निकाली गयी तथा कंपोज़ीट विद्यालय परमपुर में 13 विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाकर पौधरोपण का संदेश दिया गया।
इनकी थी उपस्थिति
इस दौरान स्थानीय प्रधान सतीश कुमार , आरसीएम कोर लीडर सुजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार , डॉ एस पी वर्मा (एस बी आई), आनन्द कश्यप,नवीन पटेल, संजय बनर्जी, ज्ञानेश्वर प्रसाद मौर्या, दारोगा सिंह , राजकुमार सर , सुशील कुमार सिंह , बृजेश पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, भरत प्रसाद सहित 700 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।
Jai RCM
यह एक बहुत ही नई अवधारणा है जो पूरे समाज को विकसित करने का अधिकार देती है। इस अवधारणा को सफल बनाने के लिए आरसीएम ने असाधारण तैयारी की है। आज यह अभियान अपने नागरिकों के लिए एक बेहतर जीवन में सुधार करके पूरे भारत में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
समाज के बड़े वर्ग ने इस अभियान की क्षमता को महसूस किया है और धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। आरसीएम और उसके मिशन के बारे में शुरुआती दौर में शायद ही किसी को पता था, आज के विपरीत पूरा देश इससे परिचित है। RCM के माध्यम से लाखों लोगों ने अपने जीवन को बेहतर बनाया है। भविष्य साफ नजर आ रहा है, यह हर भारतीय के जीवन को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका साबित होगा।
Super Excellent ye hai rcm ki takat Hume seva karane ka moka mila sir humare ek mahol me aana hai Mohal banana hai Mohal me bane rahana hai🪴🪴
Thank you sir ji
Super 👍 Great Sir 🙏🙏
Bahut hi Shandar program Raha