प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले को दी गई श्रद्धांजलि
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति की बैठक परशुरामपुर मुगलसराय चंदौली में शुक्रवार को संपन्न हुई सभी प्रसिद्ध सदस्यों को नववर्ष की बधाई देते हुए महासभा के अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र जी ने आधुनिक भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले को आदरांजली देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला आज ही संविधान सभा के सदस्य जयपाल सिंह मुंडा जी की जयंती है उनके द्वारा संविधान सभा के दिए गए योगदान पर चर्चा कर आधार अंजलि अर्पित की गई से सभा में भारतीय संविधान के उद्देश्य का पर चर्चा की गई और स्वतंत्रता समता बंधुता को सामाजिक अध्याय बनाने का संकल्प लिया गया पिछले कुछ दिनों में महासभा के सक्रिय सदस्य पलटू राम (पूर्व लेखपाल) और अशोक कुमार गोंड के ( जे ई भारतीय रेल) का देहावसान हुआ था उनके प्रति 2 मिनट का मौन रखकर उनका आदर अंजलि अर्पित की गई सभा की अध्यक्षता डॉ उमेश चंद्र जी और संचालन रविशंकर गोंड ने किया सभा के वक्ताओं के रूप में श्री कृष्णा गोंड , घुरहू प्रसाद ,संतोष कुमार पंकज कुमार, प्यारेलाल ,अवधेश कुमार गोंड ,कैलाश नाथ ,बलिराम प्रसाद ,पारस गोंड आदि मौजूद रहे