विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 

चन्दौली (इलिया) बृजराजी भारत गैस एजेंसी पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के सौजन्य से रविवार को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत कुल 683 मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें परामर्श तथा निःशुल्क चश्मा व दवा वितरित की गई।
शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर किया।शिविर में 683 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सकों ने 125 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। शिविर में पहुंचे मरीजों की आंखों की जांच के बाद आंख की समस्या से जूझ रहे कई मरीजों का उपचार किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इन मरीजों को उचित परामर्श दिया और दवाएं भी वितरित की।शिविर में चिकित्सक ने आंखों की गहन जांच की और जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता थी, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है उनकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में नेत्र शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को कॉफी फायदा पहुंचेगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए नेत्र शिविर का आयोजन कई वर्ष से कराया जा रहा है। आगे भी जनहित को देखते हुए नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित के लिए हमेशा तत्पर हैं।
शिविर में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह,एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, मुन्नू सिंह, बाबिल सिंह, बनारसी सिंह, बिकेश सिंह, पवन प्रताप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, लव केशरी,सितांजली शर्मा
आदि उपस्थित रही।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x