संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत के बाद हंगामा


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
जनपद चन्दौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गाँव में रविवार की अपराह्न गैगेस्टर एक्ट के तहत वाॅछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस दल उस समय अजमंसज में पङ गयी। जब मकान में ही एक 24वर्षीया युवती निशा उर्फ गुङिया का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा। वहीं गुंजन 20वर्षीया की हालत चिन्ताजनक बताई गयी है। आक्रोषित भीड़ ने पैंथर से गुजर रहे दो सिपाहियों की पिटाई कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते चले कि गाँव के कन्हैया यादव के ऊपर संगीन मामले के तहत् मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसको गिरफ्तार करने भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। जिहसे इस घटना से कुपित एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वहीं दूसरी युवती भी अपने शरीर के नस को डैमेज कर दिया ।जिससे उसकी हालत चिन्ताजनक बताई गयी है।
इस मामले को लेकर ग्रामीण भी लामबंद हो गए। गाँव में प्रवेश के रास्ते को ग्रामीणों ने घेर लिया है। सूचना पर भारी संख्या में हंगामाा की सूचना पर पुलिस बल मंगायी गयी है। वैसे ग्रामीणों ने इस हत्या के लिए पुलिस बल को जिम्मेदार होने का आरोप मङा है। इस मामले को लेकर तरह तरह के आरोप प्रत्यारोपों का बाज़ार गर्म रहा। घटना के बाद मौके पर आईजी जोन सत्येंद्र पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी संजीव सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने आईजी जोन के निर्देश पर तत्काल सैयदराजा थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश दिया
खबर मिलते हैं समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंदौली रामकिशुन यादव मौजूदा सकलडीहविधायक प्रभु नारायण यादव घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ले रहे हैं और उन लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घटनास्थल पर आलाधिकारी आए हुए हैं और उनके दिशा निर्देश पर परिजनों की मांग के अनुसार सैयदराजा थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है ।और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं लेकिन न्याय में यदि पुलिस हिला वाली करेगी तो निश्चित तौर पर हम लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।