पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान से नवाजे गए 27 विशिष्ठ जन।

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

 

डीडीयू नगर, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान समारोह 2022 नगर के केसरी नंदन उत्सव वाटिका एसी बैंक्विट हॉल में आयोजित किया गया सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के द्वव मुख्य अतिथि श्री प्रेम प्रकाश मीडा (आईएएस), ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट चकिया, श्रीमति राम्या आर (आईएएस), ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट चन्दौली, द्वव् विशिष्ठ अतिथि श्री आशीष मिश्रा, बरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू मंडल, एवं श्री दिनेश चंद्र, वरिष्ठ राज भाषा अधिकारी पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू मंडल,रहे
कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद केन्द्रीय विद्यालय डीडीयू की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने अतिथियों के सम्मुख *जै जै हो महिषासुर मर्दिनी* गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही विक्की तिवारी”छोटा पागल”द्वारा आए हुऐ तमाम अतिथियों के सामने गीत,गज़ल,और भजन की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
एनजीओ परिवर्तन योगेश नई दिल्ली द्वारा *युवा नेतृत्व सम्मान 2022* जो नगर में युवा नेतृत्व के पहला सम्मान अविनाश लखन को अतिथियों के हाथों दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में चन्दौली समाचार एक्सप्रेस द्वारा कुमारी ममता,अमृता ,अलका मिश्रा, नेहा सिद्दीकी,शम्बुल ऐसा,सोमा शेरू,उत्कर्षिनी,दिव्यांशी शर्मा, खुशी सिंह, दिव्यांशी उपाध्याय, तान्या गुप्ता, खुशी जायसवाल, बीना मिश्रा,कुल 13 लोगों को *शक्ति श्री* महिला सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद पत्रकारों के हित में पिछले 16वर्षों से लगातार कार्य कर रही है उसी कड़ी में *जनपद चन्दौली के वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार जी* को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही न्यास के अधिनियम 4के अंर्तगत समाज में अपना अनुकरणीय योगदान देने वाले महान विभूतियों को परिषद् द्वारा सम्मानित किया जाता है, स्थानीय, जनपदीय, गैर जनपदीय कुल 27 लोगो को परिषद् द्वारा *पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान 2022से सम्मानित किया गया जो क्रमश है, स्टूडेंट पब्लिक स्कूल शिक्षा सेवा, विक्की तिवारी “छोटा पागल” संगीत सेवा,डॉ राघवेंद्र नारायण सिंह साहित्य सेवा, शिवकुमार शिक्षा सेवा, सूर्य प्रकाश सिंह शिक्षा और पत्रकारिता,केसरी फूड प्लाजा रेस्टोरेंट्स एंड लॉन, रामजन्म चंचल लोक संगीत, विनोद यादव समाज सेवा, निशा सिंह व डा.राज पांडे शिक्षा सेवा, मानव खिदमत फाउंडेशन समाज सेवा, सचिन कुमार सिंह शिक्षा सेवा, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक मेडिकल साइंस काशी हिंदू विश्वविद्यालय, रोहित यादव खेल सेवा, कुलदीप मौर्य समाज सेवा, दीपक दुबे समाज सेवा, पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर एसोसिएशन समाज सेवा, साथ ही कोविड-19 में अपना विशेष योगदान देने वाले प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टर अनूमा दयाल, डा.आर के शर्मा, डा.चंदन जायसवाल, डा.आशुतोष कुमार सिंह, डा.मृत्युंजय दुबे, डा.राहुल सिंह डॉक्टर ए के सिंह, ओम नेत्रालय एवं पाली क्लीनिक, रिया पॉली क्लिनिक हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर, एस. एस.हॉस्पिटल एंड सर्जिकल ट्रामा सेंटर को चिकित्सा सेवा में कुल 27 लोगो को *पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान* देकर सम्मानित किया गया।
संस्था का परिचयसंजय शर्मा जिला अध्यक्ष चन्दौली उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, अतिथियो का स्वगत मनोज कुमार पाठक (जिला महामंत्री चन्दौली) कार्यक्रम का संचालन भाई सुरेश कुमार “अकेला” और धन्यवाद ज्ञापन राजेश मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मनोज कुमार शर्मा, विजय कुमार, अजय कुमार अकेला, सचिन, डा. जय शंकर चौबे, डा.मुन्ना खान,डा. शिव कुमार यादव, उमेश दुबे, तलवार सिंह, चंद्र भूषण मिश्रा “कौशिक” ,आजाद सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, शाकिर अंसारी, अशोक जायसवाल,आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, संतोष सिंह ,इंद्र कुमार, तेज प्रकाश मलिक, विकास शर्मा, लाल बहादुर, नगर के तमाम वरिष्ठ गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x