राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 मैडल प्राप्त खिलाड़ी हुए सम्मानित
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
लखनऊ के बाबू सिंह बाबू केडी सिंह स्टेडियम 6 से 7 मई तक दो दिवसीय प्रथम को कोबुडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें चंदौली जनपद से छः खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश कोबुडो एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री व चंदौली कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चंदौली के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा एवं सभी ने अपने अपने भार वर्ग में पदक प्राप्त किए जिसमें जूनियर बालिका वर्ग में अदिति वेदराज व शालिनी जायसवाल ने ब्रॉन्ज मैडल जीती, सीनियर बालिका वर्ग में सपना अग्रहरि सुनीता कुमारी ने सिल्वर मेडल जीती,सीनियर बालक वर्ग में विशाल सिंह ब्रॉन्ज मेडल तथा कुमार नन्दजी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश जिंदल व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने खिलाड़ियों को माला एवं अंग वस्त्र पहना कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अन्य अतिथि रूप में डॉ मनोज कुमार सिंह,संजय कुमार,नितिन अग्रहरि,समाजसेवी अनिता कुशवाहा,आशुतोष कुमार, डॉ परवेज नज़ीर,इम्तखाब अहमद इत्यादि ने भी विजेताओं खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर जीत की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अनिल यादव ने कहा कि कोबुडो एक नई विधा है मार्शल आर्ट की और उस नई विधा में चंदौली जनपद के 6 बच्चों ने कोच नन्दजी के नेतृत्व में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। यह सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं और हम उम्मीद करते हैं कि अगले राष्ट्रीय कार्यक्रम में यह पूरे चंदौली व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।