पं दीनदयाल उपाध्याय नगर की चेयरमैन ने किया वृक्षारोपण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सुभाष नगर में नवनिर्मित तालाब पर स्थानीय लोगो के मंशा के अनुरूप छठ पूजा का आयोजन के देखते हुए पं दीनदयाल उपाध्याय नगर की चेयरमैन ने सोमवार को तालाब परिसर का दौरा किया और तालाब के किनारे वृक्षारोपण भी किया ।
इस अवसर पर चेयरमैन सोनू किन्नर ने स्थानीय लोगो से कहा की तालाब के किनारे- किनारे वृक्षारोपण के साथ यहां पर घाट का निर्माण भी कराया जाएगा।
इस तालाब को अमृत सरोवर तालाब घोषित करने के लिए निवेदन भी नगर पालिका की तरफ से जिला प्रशासन को भेजा गया है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता तो उसी के अनुरूप इस तालाब का कायाकल्प, नगर पालिका व जिला प्रशासन की मदद से किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस तालाब को अमृत तालाब योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा । यदि ऐसा नहीं हुआ तो बंधन योजना के तहत इसका विकास किया जाएगा । तालाब पर घाट के निर्माण नगरपालिका परिषद कराएगी । इसके अलावा आवागमन ठीक हो इसके लिए तालाब के एक तरफ सड़क का निर्माण भी कराएगी।
इस अवसर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा तालाब के पास स्थित मां काली मंदिर का विस्तार किया जाएगा व तड़वा बाबा मंदिर के मूर्तियों का इस प्रांगण मे प्रतिस्थापना भी कराया जायेगा। यह कार्य नवरात्र से ही स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रारंभ किया जायेगा । इसी कार्यक्रम के तहत तालाब के किनारे -किनारे वृक्ष भी लगाए जायेंगे ।सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और गायत्री परिवार के सहयोग मुगलसराय की चेयरमैन सोनू किन्नर द्वारा वृक्षारोपणक्ष कार्य कराया गया।गायत्री परिवार के ट्रस्टी उदय नारायण उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार ने सहयोग किया है और आगे भी करता रहेगा।
जानकारी हो रविवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित सुंदरकांड समारोह में स्थानीय सभासद आरती यादव ने कहा था सुभाष नगर में नवनिर्मित तालाब पर इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा साथ ही मां काली मंदिर का विस्तार किया जाएगा। तड़वा बाबा मंदिर के मूर्तियों की इस प्रांगण मे प्रतिस्थापना की जाएगी।
विदित हो तड़वा बाबा का मंदिर सड़क चौड़ीकरण में चली जायेगी।उसके बाद वहां की मूर्तियों को काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रतिस्थापित किया जाएगा।
वृक्षारोपण में शमशाद,मनोज उपाध्याय, सरवन यादव,सभासद आरती यादव,अखिलेश श्रीवास्तव,उदय नारायण उपाध्याय, योगेश अब्भी, अरविंद सिंह सहित काफी संख्या स्थानीय लोग मौजूद थे।