सुन्दर काण्ड का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष नगर स्थित ब्रह्म बाबा के मंदिर पर रविवार की शाम में सुन्दर काण्ड एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।जिसमे काफी संख्या में सुभाष नगर के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। भजन कीर्तन समाप्त होने के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर पहुंचीं सुभाष नगर की सभासद आरती यादव स्थानीय लोगों से इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि इस बार सुभाष नगर में नवनिर्मित तालाब पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस तालाब का कायाकल्प नगर पालिका व जिला प्रशासन की मदद से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तालाब को अमृत तालाब में शामिल करने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर स्थित मां काली मंदिर का विस्तार किया जाएगा। तड़वा बाबा मंदिर के मूर्तियों की इस प्रांगण मे प्रतिस्थापना की जाएगी। विदित हो तड़वा बाबा का मंदिर सड़क चौड़ीकरण में चली जायेगी।उसके बाद वहां की मूर्तियों को काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रतिस्थापित किया जाए। इस अवसर पर सुभाष नगर के लोग काफी संख्या में मौजूद रहें।