ट्वेंटी- ट्वेंटी क्रिकेट के फाइनल में कड़ी टक्कर में हरिद्वार से हारी चंदौली
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
आर स्टार क्रिकेट ग्राउंड जिला हरिद्वार में आज खेले गई फाइनल मुकाबले में चंदौली की पूर्वांचल स्पोर्ट्स टीम उत्तराखण्ड की यंग टीम से 72 रन से हार गई इसके पहले खेले गए सेमी फाइनल मैच में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली ने दिल की धड़कन रोक देने वाले मैच में बिहार को.अंतिम बॉल तक चले मुकाबले में 6 विकेट से हटाया टीम की तरह से गौरव ने बेह्तरीन 42 रन के साथ तीन क़ीमती विकेट भी लिए दीपक यादव और रबीन्द्र ने भी तेजी से 23 /23 रन बनाय फाइनल मैच में उत्तराखण्ड टीम ने 172 रन बनाय जबाव में पूरे ओवर खेल के चंदौली टीम सिर्फ 100 रन ही बना सकीं प्लेयर ऑफ दे सीरीज निखिल को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज रबीन्द्र यादव और बेस्ट बोलर लक्ष्य को चुना गया विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत चीफ गेस्ट नूर मोहम्मद, हफीज जी और सतीश पंवार जी ने पुरस्कार प्रदान किए टीम कोच एस ,हुसैन थे