शहीदे आजम भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मातृभूमि की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान कर युवाओं के हृदय में देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर कांग्रेस जनों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही, वीरता के पर्याय शहीद भगत सिंह जी देश के युवाओं में स्वाधीनता की भावना जागृत करने के लिये अपने प्राण अर्पित कर दिये ।प्रगतिशील विचारधारा और क्रान्ति के प्रबल समर्थक शहीद भगत सिंह में देशप्रेम की भावना कूट-कूटकर भरी थी।
भगत सिंह आज़ादी के लिए अपनी जान देने वाले नौजवान शहीदों में अग्रणी थे , हँसते हुए फंदे को अपने गले में डालने के कारण ही भगत सिंह को शहीद ए आज़म का दर्जा दिया गया ।
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा भगत सिंह ने आज़ादी के दौरान इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा दिया था , जो आज भी प्रासंगिक है । ब्रिटिश अधिकारी के हत्या के जुर्म में 23मार्च 1931 को सुखदेव , राजगुरु के साथ भगत सिंह को फाँसी दे दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, नेहाल अख्तर, विजय गुप्ता, सतपाल सिंह,दशरथ चौहान,तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, मो•नईम, राकेश राज,रामसेवक पटेल,फैयाज अंसारी,अनवर सादात, मो•शाबिर राईन,मोहन गुप्ता,ऋषि दयाल, रामआश्रय शर्मा,रमेश सिंह, अखिलेश यादव, संदीप जायसवाल, सोनू सोनकर, गुड्डू कुमार, विजय कुमार,गुड्डू राम, दिपक सिंह, इरफान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थें।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन राकेश राज ने किया।
शहाबगंज संवाददाता के अनुसार
शहीद उद्यान उसरी में शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा गोष्ठी का आयोजन कर भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में जो कॉर्पोरेट पूंजीवाद और सत्ता का गठजोड़ फल फूल रहा है जिससे किसान मजदूर नौजवान छात्रों का जो शोषण हो रहा है भगत सिंह के बताए गए रास्तों से ही शोषण मुक्त समाज की स्थापना होगी।एक संपन्न और समृद्धिसाली भारत का सपना तभी साकार होगा जब कुर्सी पर कॉर्पोरेट राजनीति का शासन न होकर जनता का शासन होगा। गोष्ठी में मुख्य रूप से शंभू नाथ सिंह परमानंद सिंह अनिल पासवान दिनेश यादव प्रियानंद पांडे भृगु नाथ विश्वकर्मा रामविलास विश्वकर्मा राजेंद्र यादव विजय बहादुर आदि लोगों ने संबोधित किया गोष्ठी की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडे तथा संचालन लालचंद एडवोकेट ने किया।वहीं विकास क्षेत्र के गांधीनगर भगत सिंह पार्क में भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि 28 सितंबर 1907 को लायलपुर में जन्मे शहीद भगत सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और भारत को स्वतंत्र करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अपनी शिक्षा लाहौर में प्राप्त की, जहां उन्होंने क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया। उन्होंने ‘स्टडी सर्कल’ नामक एक समूह की स्थापना की, जो भारतीय युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था।
शहीद भगत सिंह ने कई क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें असेंबली बम कांड और लाहौर के पुलिस अधीक्षक जॉन पी. सैंडर्स की हत्या शामिल हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फांसी की सजा सुनाई गई। इस दौरान अरविंद दुबे शारदा मौर्य जय प्रकाश पांडे रामबरन सनी दयाल मनोज महेश सुशील सदानंद अरविंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे