स्वच्छता को अपने जीवन शैली में करें आत्मसात
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चकिया के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह और डा. कलावती के कुशल निर्देशन में विवेकानंद सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया नगर पंचायत के चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रो. संगीता सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह व डा. कलावती के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेविका सुप्रिया सिंह और खुशी कुमारी के द्वारा प्रार्थना गीत व डा. शमशेर बहादुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर शपथ ग्रहण प्रदान किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के प्रति सपनों को साकार करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भारत स्वच्छता अभियान के दशम वर्ष के शुभ अवसर पर भारतीय जनमानस में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता और उसके महत्व को रेखांकित करने पर बल दिया गया। आज हमारे स्थलीय और जलीय भूभाग तेजी से दूषित होने के कारण हमारे स्वास्थ्य और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अतः इस कुप्रभाव से बचने के लिए स्वच्छता हमारी जीवन शैली का मुख्य हिस्सा बने। इस जीवनशैली में अपने घर के कचड़ा का डस्टवीन में रखना , सिंगल यूज पॉलिथीन और प्लास्टिक के उपयोग से बचने की छोटी-छोटी आदते हम सभी को बड़े नुकसान से बचाने में सहायक और आने वाले पीढ़ी के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। इस मुहिम में वैचारिक जागरूकता के साथ साथ सामूहिक श्रमदान द्वारा परिसर की साफ सफाई, वृक्षारोपण करके छात्र छात्राओं को उनके महत्व को रेखांकित किया गया।
महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो. संगीता सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं आस पास के गांवों और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले होनहार युवा पीढ़ी है। अतः आप सभी की जिम्मेदारी है स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार कर अपने आस पास के लोग को प्रभावित करे , जिससे हमारे आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सके।
इस कार्यक्रम का संचालन डा. शमशेर बहादुर, स्वागत भाषण डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा. कलावती ने सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा. सरवन कुमार यादव, संतोष कुमार, डा. प्रियंका पटेल, मिथिलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, अंकिता सती, देवेन्द्र बहादुर सिंह, श्री समरजीत राकेश, श्री श्याम जन्म सोनकर, शैलेंद्र सहित जय हिन्द, तेजस्वी, अमरेश, बंदना मिश्रा, शिखा, मधु, जीबा, चांदनी, करीना, लक्ष्मी आदि सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।