झोपड़पट्टी में निवास करने वाले गरीब परिवार पक्के घर से महरूम

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 

जनपद चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र के शासन स्तर पर कच्चा मकान व झोपड़पट्टी में निवास करने वाले गरीब परिवार के लोगों को पक्का छत मुहैया कराने कब फरमान जारी किया है। लेकिन अधिकारी जमीनी स्तर पर इस योजना का पलीता लगाने में जुटे हैं। विकास खंड सकलडीहा के सहरोई गांव के दलित संतोष कुमार अपनी पत्नी व 4 बच्चों के साथ बरसात के दिन में टूटी झोपड़ी में आवास के अभाव में निवास करने को मजबूर है।
शासन स्तर पर प्रत्येक गरीब परिवार के लोगों को आवास देकर छत मुहैया कराने का दावा भले किया जा रहा हो। लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले तमाम पात्र झोपड़पट्टी व कच्चे मकान में निवास करने को मजबूर है। जो बरसात के दिनों में टपक रहे पानी के बीच अपने बीवी बच्चों के साथ रात गुजारने को विवश है। यहां तक की कच्चा मकान में लगे बास बल्ली भी क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कमोवेश यही हालात विकासक्षखंड सकलडीहा के सहरोई गांव के दलित बस्ती में निवास करने वाले संतोष की बनी हुई है। जो भाड़े पर ऑटो चलाकर किसी प्रकार अपने परिवार का भरोसा कर रहा है ।लेकिन रहने के लिए अभी तक छत नसीब नहीं हो पाई है। संतोष अपनी पत्नी नीलिमा और चार बच्चे क्रमशः लकी 12 वर्ष, तनु 10 वर्ष, अरमान 8 वर्ष ,सनी 5 वर्ष के साथ झोपड़पट्टी व कच्चा मकान में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है। बरसात के समय टपक रहे पानी में पूरा परिवार जागकर रात बिताने को मजबूर है। किसी प्रकार यह आवास के लिए ऑनलाइन फार्म भी भरा नाम भी लिस्ट में आने के बाद भी अभी तक आवास मुकाया नहीं हो पाया। आवास नहीं मिलने का दर्द संतोष के परिवार के आंखों में साफ झलक रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि हिट लिस्ट का सर्वे किया जाना है। इसके बाद पात्र लोगों को लिस्ट में शामिल कर आवास मुहैया कराने का काम किया जाएगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x