परिषदीय अनुदेशक कल्याण के ब्लाक अध्यक्ष बने अमरनाथ राय
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
सकलडीहा विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय उकनी पाल राय में नियुक्त कृषि शिक्षा के अनुदेशक शिक्षक अमरनाथ राय को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन का सकलडीहा का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है । वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंजबसनी में नियुक्त नरेंद्र कुमार को ब्लाक महामंत्री बनाया गया । विदित हो कि शनिवार को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोशिएशन की बैठक द्वारिकाधीश लान सकलडीहा में आयोजित की गई । जिसका संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह कर रहे थे । बैठक में उपस्थित जिले के वरिष्ठ अनुदेशक श्रवण कुमार ने अमरनाथ राय को ब्लाक अध्यक्ष और नरेंद्र कुमार को ब्लाक महामंत्री बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर मीटिंग में उपस्थित सभी अनुदेशको ने एक सुर इस बात पर अपनी सहमति जताई । मीटिंग में उपस्थित समस्त अनुदेशक के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लाक सकलडीहा का अध्यक्ष अमरनाथ राय को बनाया गया।जिसकी धोषणा उंक्त मीटिंग में उपस्थित संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष ने किया।और उन्हें प्रणाम पत्र देकर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया।नई जिम्मेदारी मिलने पर नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ राय ने कहा कि मैं ब्लाक के समस्त अनुदेशको सहित जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं।साथ ही इस नई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए अपनी सहमति भी देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अनुदेशक के समस्याओं को लेकर सदैव उनकी लड़ाई लड़ने का प्रयास करता रहूंगा इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक पालन करने को सदैव ततपर रहुगा।वही जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक मात्र संगठन परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन अनुदेशको की लड़ाई को कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका में लड़ने का काम कर रहा ।सरकार से हमारी मुख्य मांग यही है कि हमे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हमे नियमित करे । क्योकि नई शिक्षा नीति में 5.5 पर लिखा है कि हम अनुदेशक जो विषय पढा रहे है वह अनिवार्य विषय है।हम 11 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं लगातार देते आ रहे । अनुदेशक शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नियुक्त है । हमारा पद निरतंर चलने वाला पद है । हम अपनी इस लड़ाई को पूरी शालीनता से नियमित होने तक जारी रखेंगे । इस दौरान श्रवण कुमार , रामप्रताप यादव,धर्मेंद्र विश्वकर्मा ,अश्वनी कुमार, बलिराम कुमार, शिवकुमार प्रजापति, नरेंद्र कुमार, इंदुबाला, मनमीत बिंद, शशिकला सिंह, हैदर अली ,ऋषि नरायन यादव, ब्लाक अध्यक्ष धानापुर नत्थू यादव ,ब्लाक महामंत्री सुजीत पाण्डेय,चंद्रप्रकाश मिश्र, सन्तोष कुमार ,मनीष सिंह, जयप्रकाश सिंह, सतीश यादव ,नन्हे लाल सोनकर,आदि अन्य अनुदेशक उपस्थित रहे ।