तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का आगमन 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है वह रविवार को जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगें । 1 बजे चन्दौली हॉस्पिटल सकलडीहा रोड चंदौली में गरीबों को कंबल वितरण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम करेंगे इसके बाद 3:00 कृषि विज्ञान केंद्र पर विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे इसके बाद 3:30 बजे लोकल कार्यक्रम के अंतर्गत मझवार हरि चरण सिंह के यहां जाएंगे उसके बाद लोक निर्माण विभाग डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उसके बाद धानापुर पूर्वी मंडल के बहेरी गांव में रात्रि विश्राम के साथ प्रवास करेंगे 9 तारीख को धानापुर पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद स्थापित करेंगे उसके बाद 3 बजे रेहड़ा भगवती मंदिर प्रांगण में बरहनी मंडल कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद स्थापित करेंगे रात्रि प्रवास अजगरा विधानसभा में करेंगे 10 तारीख को अजगरा विधानसभा कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ जनसंपर्क करेंगे उसके बाद बाबतपुर हवाई अड्डे से 8 बजे की जहाज से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।