भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले

0
  • मुंबई में आज संक्रमण के 941 नए मामले दर्ज किए गए और 55 लोगों की जान चली गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 60,142 हो गई है।
  • महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,13,445 हो गई है।
  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 415 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,909 हो गई है।
  • गुजरात में पिछले 24 घंटे में 524 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की गई जान चली गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 24,628 हो गई है।
  • तमिलनाडु में आज 1515 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 49 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48,019 हो गई है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,215 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। 
  • देशभर में पिछले 24 घंटे में 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। 
  • भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं।
  • देशभर में अब तक 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं और 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं और 9900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 93 लोगों की जान गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा अब बढ़कर 44688 हो गया. बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. यहीं नही 344 पुरानी मौत भी आज के बुलेटिन में शामिल हुई, इसके बाद दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 1400 से बढ़कर सीधा 1837 हो गया है. दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर दर 4.11% है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है.

दवा का दावा

Coronavirus Vaccine Updates:

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं का कहना है कि पहला ऐसा प्रमाण मिला है कि एक दवा (Covid-19 Vaccine) कोविड-19 के मरीजों को बचाने में कारगर हो सकती है। डेक्सामेथासोन ( Dexamethasone Latest News) नामक स्टेराइड के इस्तेमाल से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मृत्यु दर एक तिहाई तक घट गई। मंगलवार को नतीजों की घोषणा की गई और जल्द ही अध्ययन को प्रकाशित किया जाएगा।

डेक्सामेथासोन से 35 फीसदी घटी मृत्युदर
रिसर्च के अनुसार, इस दवा को 2104 मरीजों को दिया गया और उनकी तुलना साधारण तरीकों से इलाज किए जा रहे 4321 दूसरे मरीजों से की गई। दवा के इस्तेमाल के बाद वेंटीलेटर के साथ उपचार करा रहे मरीजों की मृत्यु दर 35 फीसदी तक घट गई। वहीं, जिन मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था उनमें भी मृत्यु दर 20 प्रतिशत कम हो गयी।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर पीटर होर्बी ने कहा कि ये काफी उत्साहजनक नतीजे हैं।मृत्यु दर कम करने में और ऑक्सीजन की मदद वाले मरीजों में साफ तौर पर इसका फायदा हुआ। इसलिए ऐसे मरीजों में डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल होना चाहिए। डेक्सामेथासोन दवा महंगी भी नहीं है और दुनियाभर में जान बचाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है।

संक्रमित व्यक्तियों में नोवल कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए आईसीएमआर की परीक्षण क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 653 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्‍या बढ़ाकर 248 (कुल 901) कर दी गई है। इनका विवरण इस प्रकार है :

रिएल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं या टेस्टिंग लैब्‍स : 534 (सरकारी: 347 + निजी: 187)

ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं या टेस्टिंग लैब्‍स : 296 (सरकारी: 281 + निजी: 15)

सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं या टेस्टिंग लैब्‍स :71 (सरकारी: 25 + निजी: 46)

पिछले 24 घंटों में 1,15,519 सैंपल्‍स (नमूनों) की जांच की गई। इस प्रकार अब तक जांचे गए सैंपल्‍स की कुल संख्या 57,74,133 हो गई है।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देशों एवं परामर्श के संबंध में समस्‍त प्रामाणिक और अद्यतन (अपडेट) जानकारी प्राप्‍त करने के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ व @MoHFW_INDIA पर जाएं।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न technicalquery.covid19@gov.in पर और अन्‍य प्रश्‍न ncov2019@gov.in तथा @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं।

कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 अथवा 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोविड-19 पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर भी उपलब्ध है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x