सार्वजनिक शौचालय में 19 सालों से रह रही है ये वृद्धा-
तमिलनाडु के मदुरई में ऐसी वृद्धा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसको देखकर कोई भी इमोशनल हो जाये –
तमिलनाडु के मदुरई में ऐसी वृद्धा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसको देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। एक 65 वर्षीय औरत पिछले 19 साल से सार्वजनिक शौचालय में रह रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुरापाई नाम की एक औरत 19 वर्ष से तमिलनाडु के मदुरई के रामनद क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय में रह रही हैं।
शौचालय को साफ कर वो प्रतिदिन 70 से 80 रुपये कमा डालती हैं। वृद्धा ने मीडिया को कहा कि- ‘वरिष्ठ नागरिक पेंशन हेतु मैंने आवेदन दिया था। मैंने कलेक्टर कार्यालय में अनेक अधिकारियों से संपर्क किया परन्तु कुछ भी नहीं हुआ।’
उन्होंने बताया- ‘मेरे पास पैसे कमाने का कोई दूसरा स्रोत नहीं है। इसलिए मैं यहां इस सार्वजनिक शौचालय में निवास करती हूं। मेरी एक पुत्री भी है जो मुझसे कभी मिलने नहीं आती।’
उनकी कहानी पढ़ने के पश्चात कई लोगों ने सहायता के हाथ बढ़ाए हैं। लोग ट्विटर पर मैसेज कर सहायता हेतु आगे आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘हमें सहायता करनी चाहिए। मैं योगदान देने के लिए तैयार हूं।’
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘किसी भी संयोग से, क्या हम कुछ योगदान कर सकते हैं? वृद्धा की सहायता करने हेतु अनेक लोगों ने सरकारी अधिकारियों को टैग किया है व सहायता करने का निवेदन किया है।