UP Board Result 2023: जिला औरैया के मेथावी विद्यार्थियों की सूची | Part 1 |

0

बाबरपुर (जिला – औरैया): – यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी , बाबरपुर के बीआरएसडी कॉलेज में भी लड़कियों ने मारी बाजी । जिसमे कक्षा -12 की दिव्यांशी पुत्री बलवीर सिंह ने 87.67% , प्रियांशी गुप्ता पुत्री गिरजेश गुप्ता ने 83% , मोनिका पुत्री वीरेन्द्र सिंह ने 76.6% , रिया दुबे पुत्री राजीव कुमार ने 76.4 , मोहित पुत्र राजकुमार ने 76 % तथा अनामिका पुत्री वीरेन्द्र सिंह ने 75% अंक हासिल कर, अपने शिक्षकों और माता- पिता का नाम रोशन किया ।

Class 12 Student

इसी क्रम में बीआरएसडी कॉलेज कक्षा – 10 में , आयुष ने 89.5%, दीप्ति धनगर ने 89% , दिव्या ने 87.03%, मुस्कान राजपूत ने 87.16% , सौम्य पाल ने 81.5% तथा वर्षा ने 81.1%  अंक प्राप्त किये |

इसी कड़ी में, बाल विकास संस्थान इंटरकॉलेज बाबरपुर के बच्चों ने एक बार फिर से बहुत ही अच्छे प्राप्त कर अपने प्रियजनों का मान बढ़ाया | जिनके नाम कुछ इस प्रकार है :-

कक्षा – 12 के मेथावी छात्र-छात्राएं – दीपाली पुत्री अभय कुमार मिश्र ने  93.60%, श्रेया सोनी पुत्री आनंद सोनी ने  92%, हरिओम दुबे पुत्र अरुण कुमार ने  91.40%, गरिमा पुत्री राजेंद्र सिंह ने 89.80% तथा वर्ष सक्सेना पुत्र श्री अनिल कुमार ने 89.60% अंक प्राप्त किये |

कक्षा – 10 के मेथावी छात्र-छात्राएं – विजय कान्त पुत्र राम सिद्ध ने 92.30 %, श्रद्धा सेंगर पुत्री भानु प्रताप सिंह ने 91 %, प्रदीप यादव पुत्र श्री लाल जी यादव ने  90.83%, रानी पुत्री निर्भय सिंह ने 89.67% तथा शिवांशु राजपूत पुत्र राजेश कुमार ने 89.50% अंक प्राप्त किये |

इसी कड़ी में ,  गौतम बुद्ध कॉलेज बाबरपुर की छात्रा अक्षिता पोरवाल ने 92.3% अंक हासिल कर अपने कॉलेज और अपने परिवार का नाम रोशन किया |

सच की दस्तक ” सभी छात्र – छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना करती है |

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x