वाराणसी में महिला की दबंगई का वीडियो वायरल, अफसरों के सामने पुलिसकर्मी पर उठाया हाथ
वाराणसी: रोहनिया थाने में एक महिला ने पुलिस अफसरों के सामने ही पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर आईजी वाराणसी को कार्रवाई करने के लिए कहा है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि महिला द्वारा पुलिसकर्मी पर अफसरों के सामने हाथ उठाने की घटना 05 अप्रैल 2021 की रात 8.30 बजे की बताई जा रही है। पुलिसकर्मी पर हाथ उठाने वाली महिला नेत्री खुशबू सिंह हैं। सत्ता पक्ष में होने का गलत फायदा उठाते हुए महिला ने जो दबंगई दिखाई है। उसका आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
वाराणसी में महिला ने पुलिसकर्मी पर उठाया हाथ, वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रही महिला खुशबू सिंह हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ की अध्यक्ष हैं। पुलिस थाने में दबंगई दिखाने के मामले में आईजी वाराणसी ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस कर्मी पर हाथ उठाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद इस मामले पर संज्ञान लेने के आदेश दिए गए हैं।