गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस वाहन पर किया IED हमला, 16 जवान शहीद-

0
  • हमला कुरखेड़ा से 6 किमी दूर कोरची मार्ग पर हुआ
  • जिस बस को निशाना बनाया गया, उसमें पुलिस की सी-60 फोर्स के कमांडो सवार थे
  • नक्सलियों ने इसी इलाके में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की 36 गाड़ियों में आग लगाई
  • नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 11 अप्रैल को 72% मतदान हुआ था

 

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने बुधवार को पुलिस वाहन को निशाना बनाकर एक IED ब्‍लास्‍ट किया। इस हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। महाराष्ट्र के आईजी ने इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें सी-60 फोर्स के 15 जवानों और एक ड्राइवर सहित कुल 16 सुरक्षाकर्मी सवार थे।

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुगंतीवार (Sudhir Mungantiwar) का कहना है कि इस नक्सली हमले में 15 जवान के शहीद होने की सूचना है। जबकि, ड्राइवर की भी मौत हो गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि शहीद हुए बहादुर जवानों को मैं सैल्यूट करता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी को कभी भूला नहीं जा सकता। इस दुखदायी घड़ी में मेरी पूरी सांत्वना शहीद जवानों के परिजनों के साथ है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली नक्सली हमले पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में 16 जवान शहीद हुए हैं। डीजीपी और गढ़चिरैली के एसपी से मैं लगातार संपर्क में हूं।

16 jawans were killed when Maoists triggered an IED and targeted a police vehicle in the Naxalite-infested Gadchiroli district on Wednesday, according to television reports.  An official from Anti-Naxalite Operations confirmed the incident…

An official from Anti-Naxalite Operations confirmed the incident. Top officials are rushing to the spot, the ANO official said.   The attack took place on 1 May, Maharashtra Day, which coincides with International Labour Day. The incident comes a ye…

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x