अब टीम इंडिया का कोच कोई विदेशी नहीं होगा – रवि शास्त्री
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है, सवाल ये है कि आखिर कौन वो शख्स होगा जो इस अहम जिम्मेदारी को संभालेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच चुनने की जिम्मेदारी क्रिकेट सलाहकार समिति यानि सीएसी(CAC) को मिली हुई है।
भारतीय कोच के मुद्दे पर बड़ी खबर ये है कि सीएसी किसी विदेशी को ये जिम्मेदारी देने के हक में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक सीएमसी ने साफ कर दिया है कि वो इस पद के लिए किसी विदेशी को चुनने के पक्ष में नहीं है, खबर ये भी है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ही दोबारा टीम इंडिया के कोच बनाए जा सकते हैंं।
अब अगर सीएसी किसी विदेशी को टीम इंडिया का कोच बनाने के हक में नहीं है तो ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और आईपीएल में सनराइजर्स के पूर्व कोच टॉम मूडी (Tom Moody) की संभावनाएं भी खत्म मानी जा रही हैं. टॉम मूडी फिलहाल कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वो लगातार आईपीएल फ्रेंचाईजी से भी जुड़े रहे हैं. आखिरी बार मूडी साल 2007 में किसी टीम नेशनल टीम के कोच रहे हैं।