विदेशी महिला के साथ हुआ दुष्कर्म
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली(मनोज उपाध्याय)
उत्तर प्रदेश के चन्दौली में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ साथ ही धमकी दी गयी कि यदि इस घटना को किसी को बताया तो उसके गम्भीर परिणाम होंगे।
सच की दस्तक न्यूज़ टीम को जो जानकारी मिली है उनके अनुसार 29 जनवरी को कनाडा से एक युवती भारत भ्रमण के लिए आई थी । अपने दौरे के प्रथम चरण में भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी को देखने के लिए दौरान पहुंची थी।
उक्त विदेशी महिला के अनुसार उसी बीच उसकी जान पहचान चंदौली जिले के मढ़िया गांव निवासी एक युवक के साथ हो गई। युवक ने पहले उसे अपनी जाल में फसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया ।इतना ही नहीं इस घिनौनी वारदात के बाद विदेशी महिला को इस घटना को लेकर ब्लैक मेल करने लगा। कनाडा मूल की रहने वाली इस युवती ने इससे अजीज आकर वाराणसी के अस्सी घाट पर मौजूद टूरिस्ट पुलिस को इसकी जानकारी दी ।घटना बड़ी होने के बाद हरकत में आई टूरिस्ट पुलिस ने इसकी जानकारी भेलुपुर थाने को दी। मामला गैर जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली का था ।इसके कारण लंका पुलिस के कहने पर मुगलसराय कोतवाली में मामला दर्ज करने के लिए युवती से कहा। उसके बाद टूरिस्ट पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजय उपाध्याय ने उक्त महिला के साथ हुई घटना की तहरीर युवती द्वारा मुगलसराय कोतवाली में सोमवार की रात्रि में दर्ज कराई ।