हौसलों की बुनियाद पर स्वयं को बनाये रोल मॉडल
किसी को समाज में रोल मॉडल बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि यदि आप को आगे बढ़ना है तो अपने आप को ही रोल मॉडल बनाकर सबके सामने आना चाहिए । भविष्य को संवारने के लिए निश्चित लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। यह सम्भव है कि उतने संसाधन आपको अपने भविष्य के लिए ना मिल पाए लेकिन संसाधन भले ही सीमित हो किंतु हौसला असीमित होना चाहिए ।क्योंकि हौसलों की बुनियाद से ही लोग स्वयं का निर्माण कर लेते हैं उक्त बातें उड़ीसा प्रदेश की राउरकेला की डीआईजी कविता जालान ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए पुरा छात्रा सम्मेलन में सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कहीं।
श्रीमती जालान ने यह भी कहा कि सैयदराजा हमें हमेशा याद रहेगा क्योंकि हमने अपने सपनों की उड़ान यहीं से भरी थी ।मैने हौसलों के बल पर न केवल आईपीएस की परीक्षा पास की बल्कि स्वयं को रोल मॉडल बनाते हुए लोगों के लिए भी यह ज्ञान छोड़ दिया कि किसी को रोल मॉडल बनाने की कोई जरूरत नहीं है यदि बनना है तो स्वयं ही रोल मॉडल बने।