भौतिकी मंत्री डिम्पल झा नेपाल ने किया संजय कौशिक ‘विज्ञात’ को सम्मानित-

0

अर्णव कलश एसोसिएशन के साहित्यिक मिशन कलम की सुगंध के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कौशिक विज्ञात ने अंतरराष्ट्रीय नेपाल -भारत मैत्री कार्यक्रम में पंजाब  अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए 6,7,8 मार्च2019 को अनेक सत्रों की अध्यक्षता करते हुए अनेक सम्मानों को प्राप्त किया ।

नेपाल-भारत मैत्री वीरांगना फाउंडेशन काठमाण्डौ रौतहट, रामदुलारी शिव समाज सेंटर और भारतीय राजदूतावास काठमांडू के संयुक्त तत्त्वावधान में 109वां विश्व नारी दिवस के उपलक्ष्य पर कविमहोत्सव एवम् सातवाँ सोशल मिडिया सम्मान समारोह  आयोजित किया गया जिसमें साहित्य जगत के सैकड़ों साहित्यकारों ने भाग लिया ।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज़ मुक्त समाज बनाओ, नेपाल भारत मैत्री को प्रगाढ़ बनाओ,सोशल मीडिया का आजके जीवन में महत्व ,शहीदों का शौर्यगान जैसे विषयों पर तीन दिन तक जमकर कविताएँ तथा व्यख्यान प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन सम्मान समारोह में सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर  सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय महावाणिज्यक दूत डॉ0 कोट्रा स्वामी , मेयर अजय गुप्ता ,सांसद रेखा झा नेपाल तथा अन्य मंत्रियों के सहयोग से किया गया। केबिनेट मंत्री डॉ0 डिम्पल झा भौतिकी पूर्वाधर विकास मंत्रालय ने सभी साहित्य सेवियों को सम्मानित किया।

विज्ञात को मधेशवाद के नेता राजेन्द्र नारायण सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अमूल्य  सम्मान का श्रेय श्री विज्ञात जी ने अपने माता-पिता को अर्पित करते हुए कहा कि उन्हीं की प्रेरणा को समर्पित है यह सम्मान

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x