लापता बालक का मिला शव
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (मोतीलाल गुप्ता)
पड़ाव डीडीयू नगर कोतवाली अंतर्गत भोजपुर का सोमवार सुबह से लापता लड़का का मंगलवार की सुबह पड़ोस के गांव में शव मिला I कृष्णा सेठ उर्फ झींगाटू 10 वर्ष पुत्र पल्लू सेठ सोमवार की सुबह 11:00 बजे खेलने के लिए घर से निकला था जो शाम तक घर नहीं पहुंचा तो घरवाले परेशान हो गए और इधर उधर खोजबीन शुरू की लेकिन रात तक कुछ भी पता नहीं चला जब सुबह हुई तो खबर मिली कि वाराणसी जनपद में आने वाला पड़ोसी गांव डुमरी के एक मकान में एक बच्चे का शव पड़ा है परिजन और गांव वाले जैसे ही पहुंचकर देखते हैं कृष्णा सेठ उर्फ झींगाटू मृत पड़ा है उसके शरीर पर से शर्ट गायब है यह सब देख 13 वर्षीय बहन रीया सेठ और माता दीपा सेठ का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही मृत होने की सूचना किसी ने सूजाबाद पुलिस चौकी पर दी मौके पर पुलिस पहुंच कर देखा कि चार खाली बोतल बियर की और गिलास पड़े हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I तत्पश्चात मौके पर पहुंची स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन निराशा ही हाथ लगी वहीं क्षेत्र वासियों ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मांग की है जबकि इस घटना को लेकर के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं