रक्तदान एक सामाजिक कर्तव्य एस पी

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 

नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा चंदौली) रविवार को उसके 25वें स्थापना वर्ष (सिल्वर जुबली) के उपलक्ष्य में ड्रीम गुरुकुल कोचिंग संस्थान के साथ सयुंक्त रूप से , पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रवि नगर स्थित दयाल अस्पताल (क्लिनिक एवं मैटरनिटी होम) में सुबह 10:00 बजे से सायं 3:30 बजे तक सर सुंदरलाल चिकित्सालय BHU ब्लड बैंक के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। रविंक्लिंग इस कार्यक्रम का विज्ञापन सहयोगी रहा, अन्य सहयोगी संस्थाओं में एचडीएफसी बैंक श्रीं अंकित त्रिपाठी , पिता संस्था (पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली), लवली सूट दुपट्टा नगर पालिका (स. बलबीर सिंह) र्और द फेस्टिवा इवेंट्स (रितिक यादव) भी शामिल थीं।

नीफा चंदौली के जिलाध्यक्ष  सतनाम सिंह सोशल ऐक्टिविस्ट ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान बहुत आवश्यक है। यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। हर एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी को नया अर्थ दे सकता है। आइए, हम सब मिलकर इस पुनीत कार्य में भाग लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”

शिविर के मुख्य अतिथि चंदौली के पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांगेह (आईपीएस) ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में युवाओं का उत्साहवर्धन किया और साइबर अपराधों जैसे ओटीपी फ्रॉड और बिजली बिल धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाई।

ड्रीम गुरुकुल कोचिंग फॉर लाइफ के डायरेक्टर  अंकित पांडेय ने SP चंदौली  आदित्य लांगेह को संस्थान के बारे में जानकारी दी, यह बताते हुए कि संस्थान में बच्चे जेईई मेन और नीट की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “आज की युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है। उनकी भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।”

एडवोकेट डिम्पल सिंह ने रक्तदान के फायदे और इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया

सामाजिक कार्यकर्ता अंकित त्रिपाठी ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है और यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे हम सभी को निभाना चाहिए।”

कार्यक्रम में एसपी  आदित्य लांगेह द्वारा अंकित पांडेय और अंकित त्रिपाठी को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रविंक्लिंग के विज्ञापन सहयोगी श्री रवनीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। सतनाम सिंह ने बताया कि अस्पताल से डॉ. मनीष दयाल और उनकी टीम का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

इस रक्तदान शिविर में शहर के कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें श्रीं नरेंद्र अरोड़ा,स. कुलदीप सिंह (अध्यक्ष, पंजाबी महासभा उत्तर प्रदेश), अवतार सिंह, रंजीत सिंह, प्रभात गर्ग, विकास गर्ग और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। पिता संस्था से संरक्षक चन्द्रभूषण मिश्रा विकास खरवार, विकास आनंद, विजय गुप्ता,रुचिका शाह, नीतेश जेस, प्रिया जैस, अजहर भाई, तारिक अब्बास, अफजल अली, आनंद गुप्ता, अमित महलका, हमीर शाह बुद्ध और महिला उपाध्यक्ष रीना यादव ने भी इस आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।

नीफा चंदौली की पूरी टीम, जिसमें जिला सचिव संजू मौर्या, ज्योति गोंड, संता सिंह रंजन, इंद्रजीत सिंह रिप्पी, वरिज कपूर, डिम्पल सिंह एडवोकेट और जिला समन्वयक तरनदीप सिंह शामिल थे, ने भी इस आयोजन में सक्रिय सहयोग किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x