अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकती हैं बच्चियां- डॉ. प्रतिभा गोस्वामी
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में प्रधानाचार्या डॉ.प्रतिभा गोस्वामी के निर्देशन में ‘करियर मेला’ का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भाग लिया और चर्चा -परिचर्चा की। प्रधानाचार्या ने बताया कि अपनी क्षमता एवं रुचि के अनुसार ऐसे बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां रोजगार कर बच्चे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कोई कार्य बड़ा या छोटा नहीं होता।नौकरी के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक एवं बच्चे फूल ,तुलसी , दूर्वा की खेती कर,माला बनाकर,पाक कला से संबंधित खाद्य पदार्थ बनाकर,ऑनलाइन तरीके से बेचकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना महिलाओं के लिए बहुत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं भी दीं। सभी शिक्षिकाओं ने पारंपरिक विषय से हटकर अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर अपनी राय दी ।
इस अवसर पर डॉ. सुभद्रा कुमारी ने कहा कि बच्चियां नृत्य,गायन से भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकती है।इंटर के बाद अच्छे विश्वविद्यालय से इस विधा की शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं। इसके अलावा फिल्मी दुनियां में भी करियोग्राफी के क्षेत्र में जा सकती हैं।वर्तमान में कला के क्षेत्र भी बड़े अवसर हैं। फाइन आर्ट में भी बच्चियां अपना भाग्य बना सकती हैं।
जीव विज्ञान की प्रवक्ता पद्मश्री ने बताया कि केवल डॉक्टरी, इंजीनियरिंग में ही कैरियर नहीं है ,बल्कि कृषि में भी वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लोग आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। नागरिक शास्त्र की शिक्षिका कामिनी गुप्ता ने बताया कि नागरिक शास्त्र में बच्चे प्रशासनिक सेवा, राजनीतिक विश्लेषण ,पत्रकारिता इत्यादि में रोजगार ढूंढ सकते हैं। संस्कृत की शिक्षिका डॉ भाग्यवानी तिवारी ने बताया कि बच्चे संस्कृत लेकर वास्तु शास्त्र ,आयुर्वेद चिकित्सा ,योग अध्यापक ,समाचार संवाददाता एवं प्रशासनिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
गृह विज्ञान की शिक्षिका सुधा जायसवाल ने बताया कि गृहविज्ञान में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जैसे इंटीरियर डिजाइनिंग, डाइटिशियन, फूड एंड न्यूट्रिशन, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि। हिंदी की शिक्षिका कुसुमलता ने ,विभा वर्मा ,डॉक्टर आरती मिश्रा ने भी रोजगार के अवसर पर अपनी राय व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुभद्रा कुमारी के द्वारा किया गया।साथ ही इको क्लब के अंतर्गत कमल ग्रुप, कुमुदिनी ,चंपा ,चमेली, सूर्यमुखी ग्रुप की छात्राओं ने लुप्तप्राय होती वनस्पतियों का विद्यालय में रोपण किया गया। आयुर्वेदिक औषधियों के अंतर्गत अश्वगंधा ब्राह्मी एलोवेरा गिलोय इत्यादि जड़ी बूटियों का क्यारीयों में रोपण किया गया। मसाले में तेज पत्ता ,अदरक, मिर्च ,इत्यादि पौधों का भी रोपण किया गया।