टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
सच ली दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जनता को टीका लगवाने व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उनको बताया जा रहा है कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। ग्रामीण क्षेत्र में टीका को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही बचाव के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जे पी गुप्ता ने बताया – इस ब्लॉक में 139 गाँव हैं, जिसमें 13 न्याय पंचयत में करीब दो लाख की आबादी है | इसके तहत 209 आशा के साथ 25 एएनएम और 8 संगिनी के माध्यम से ग्रामीण वासी को जागरूक कर 45 साल की आयु से ऊपर के करीब 13000 लोगों का टीकाकरण किया गया है | टीका को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें, टीकाकरण महामारी से लड़ने के लिए एक महायज्ञ है | इसमें सभी की आहुति जरूरी है। कोविड को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न आयें और सभी को जागरूक करें |
डॉ जे पी गुप्ता ने कहा- ग्रामीणों से यह अपील की गई है कि टीका के प्रति अगर कोई भ्रम या स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या हो तो चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें,टीका की पूर्ण जानकारी व स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही टीका दिया जाएगा |
डॉ जे पी गुप्ता ने बताया – कोविड गाइड लाइन का पालन कराते हुए| गाँव के बड़े व छोटे क्षेत्र में हर रोज आशा ,एएनएम व आशा संगिनी के साथ रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जाकर 29 अप्रैल से अब तक लगभग तीन हजार लक्षण युक्त मरीजों को कोरोना मेडिसिन किट वितरित की गयी है |
डॉ जे पी गुप्ता ने बताया – ग्रामीण व अति पिछड़े क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुये कोविड मरीजों के लिए 50 आक्सीजन वाले बेड की व्यवस्था की गयी है | इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र में गरीब और आम लोगों को कोरोना के इलाज के लिए कहीं और भागने की जरूरत नहीं होगी | बाहर से आ रहे लोगों पर निगाह रख कर उन्हें शिविर में ले जा कर जांच भी की गई |
गर्भवती को गृह सुविधा भी दी गई ,स्थिति के अनुसार ही गर्भवती को सीएचसी पर लाया गया | डॉ गुप्ता ने बताया – अप्रैल में 40 से 50 मरीज देख जा रहे थेऔर आज ओपीडी में लगभग 80 मरीजों के आने की संख्या है | ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण व ,कोरोना से बचाव के लिए दो गाड़ी पर स्लोगन के माध्यम से ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ का सन्देश दिया जा रहा है | मास्क लगाना ,मास्क को साफ रखना ,दूसरे के मास्क का प्रयोग न करने , हर किसी से दो गज की दूरी का पालन करने के साथ साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथों को धुलने का सन्देश जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है |