राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में मना 74 वाँ गणतंत्र दिवस




सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
जनपद के सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 74 वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम किया गया। उसके बाद डॉ सुभद्रा कुमारी के निर्देशन में बच्चियों ने ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर छात्राओं के समूह द्वारा देश रंगीला डांस प्रस्तुत किया गया ।जिसमें नेहा, अनामिका ,सौम्या, साक्षी ,राधा ,फरीदा ,तरन्नुम शिवानी ,खुशी ,सपना ,आयशा ,नाजनीन , ने भाग लिया।
इसके बाद होली ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया । इस ग्रुप डांस में खुशबू, स्नेहा, रिमझिम, अंकिता, अंजनी, अनु ने भाग लिया।इसी क्रम में झूम बराबर झूम ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। जिसमें तनु संजीदा आरती अंजुम पायल आंचल रुखसार ने भाग लिया।
इसके बाद भागी रे भागी ब्रजबाला का ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया।
इसमें शिवानी ,आरती ,नरगिस ,आस्था ,रूबी ,नंदिनी ने भाग। लिया ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना रंभा जया अंशिका ने प्रस्तुत किया वहीं इस नेहा द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य भारतनाट्यम प्रस्तुत किया गया।
उसी क्रम में मां तुझे सलाम के संगीत पर रिमझिम खुशबू अंकिता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शिवानी, रूबी, खुशी, नरगिस आशु, आरती आस्था, गुलिस्ता, संजना आशु अनुष्का अंशिका आफरीन नंदिनी द्वारा समूह गान ” बम बम बो” भी प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में जय हो ग्रुप डांस में खुशबू, मारिया, अंजुम, सपना ,तनु संजीदा पायल ने भाग लिया।
इसके बाद आई लव माई इंडिया ग्रुप डांस में नेहा ,दिल ,तनु, शिवानी नजाकत ने भी अपनी प्रस्तुति की।
भारत है मेरी पहचान ग्रुप डांस में आकांक्षा ,सना, परवीन, ईशा पायल ,अंशिका, सानिया ने भाग लिया।